- दैनिक जागरण
- August 9, 2015
- Company News
शिक्षा की चाह, कर्त्तव्य की राह में समर्पित
आजादी की राह में जीवन की आहुति देनेवाले अनेक है. लोग आज भी उन शहीदों को श्रद्धा से नमन करते हैं. लेकिन आजाद भारत में स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करने और उसके लिए जीवन अर्पण करने वाले कम है. इन गिने चुने लोगों में से एक है उपेन्द्र चौधरी. वह 'सबको शिक्षा एक समान' का संकल्प पूरा करने में जुटे है. कलमबाग चौक स्थित बाबा गरीबनाथ मूक बधिर आवासीय विद्यालय शिक्षा की वह ज्योति जला रहे है, जिसे लेकर कम ही लोग आगे आते है.